India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: उत्तर प्रदेश के मझौली जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ एक घर में 100 से ज्यादा जहरीले सांप पाए गए। यह घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के मछिया कला गांव की है। दरअसल परिवार के सरवन कुमार अपने घर की सफाई कर रहे थे। सफाई के दौरान जब उन्होंने घर के अंदर बने ब्लॉक हटाए तो वहां पहले एक सांप निकला। इसके बाद जब उन्होंने रबर बैंड को देखा तो वहां ढेर सारे सांप दिखाई दिए। एक के बाद एक सांप निकलने लगे जिससे पूरे घर में हड़कंप मच गया।
दुनिया के सबसे खतरनाक विमान को लेकर Trump ने किया था पीएम मोदी से ये खास वादा
viral video snake
केवल घर में ही नहीं इस घटना से पूरे इलाके में ही हड़कंप मच गया। इस दौरान परिवार ने तुरंत एक सपेरे को बुलाया गया और सभी सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर एक बड़ी जगह पर रख दिया। इसके बाद सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया। परिवार की महिला सदस्य कुंती देवी ने बताया कि जिस जगह पर परिवार के लोग नहाते थे, वहां एक पत्थर की पटिया बनी हुई थी। उसी के नीचे यह सांपों की दुकान थी।
वहीँ इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि घर के आसपास और भी सांप हो सकते हैं। घटना के बाद आस-पास के घरों में भी डर का माहौल है। सभी को घर से दूर रहने को कहा गया है और घर के आसपास के इलाके की सफाई की जा रही है। वहीँ अब सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप जाएंगे।
हट्टे-कट्टे हिरन को कैसे खा रहा था अजगर…Video देखकर निकल जाएगी चीख, बचाने के लिए आया ‘डरा हुआ मसीहा’