अतीक अहमद ने ज्वाइन की एआईएमआईएम
यूपी में किसी भी पार्टी से गठबंधन के सवाल को ओवैसी ने टाला
इंडिया न्यूज, लखनऊ :
राज्य में आने वाले विधानसभा को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इस सभी के बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी ने मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल हो गए। लखनऊ में ओवैसी की मौजूदगी में दोनों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी प्रमुख ओवैसी ने अतीक का बचाव करते हुए कहा कि अतीक पर अभी केस चल रहे हैं किसी भी मामले में दोष साबित नहीं हुआ है। इस अवसर पर ओवैसी ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि भाजपा में सर्वाधिक विधायकों और सांसदों पर आपराधिक केस हैं। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी अतीक और उनकी पत्नी को चुनाव लड़ा कर विधायक बनवाएगी। औवैसी सदस्यता कार्यक्रम के बाद अयोध्या जाएंगे। रूदौली विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वहां शेख मखदूम शाह की दरगाह पर जाएंगे। यूपी में विस चुनाव के लिए अन्य सियासी पार्टियों से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो हम भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हैं, अभी इंटरवल हुआ है, पिक्चर अभी बाकी है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो वह तो डूबता जहाज है। हां बसपा, सपा अगर चाहेंगे तो हम उनके साथ बातचीत करने को तैयार हैं।