India News UP(इंडिया न्यूज),UP Crime: एटा क्षेत्र में सोए हुए खेत में महिला की हत्या की सनसनीखेज गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिछले रविवार को एक 42 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई और उसका शव बाजरे के खेत में फेंक दिया गया। हत्या के दूसरे दिन महिला की पहचान रमाकांत की पत्नी अलका के रूप में हुई।
एटा पुलिस ने एक महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या उसकी बेटी ने ही सुपारी किलर के साथ मिलकर गला दबाकर की थी। मृत महिला के शव की पहचान करने एटा शवगृह पहुंचे उसके पति ने कहा कि वह अपने मामले की पैरवी के लिए शनिवार को एटा शवगृह गई थी। देर शाम जब वह घर लौटी तो उसके पास एक फोन आया। लेकिन उसका फोन बंद था।
इसके बाद उन्होंने उसे काफी देर तक खोजा, लेकिन वह नहीं मिली। अगले दिन देर शाम सूचना मिली कि बाजरे के खेत में एक शव पड़ा है। जब मैं यहां आया तो देखा कि वह मेरी पत्नी थी। सर्विलांस डेटा के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर की सुबह घास के मैदान में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। अलका देवी के शव की पहचान उसके पति रमाकांत ने की।
मेरठ में रावण के साथ की जाती है अनोखी प्रथा, पहले पिलाई जाती है शराब और फिर…
रमाकांत ने जसरथपुर थाने में अपने गांव के ही दो नामजद आरोपियों अखिलेश और अनिकेत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका का उसके मायके के ही रहने वाले सुभाष नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध था। सुभाष को पहले बलात्कार के आरोप में सजा काटने के बाद जेल से रिहा किया गया था। वहीं, मृतक की बेटी का भी किसी से अफेयर था, इसलिए वह काफी तंग आ गई थी। ऐसे में उसने सुभाष के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या की साजिश रची और उसे पचास हजार रुपये की सुपारी दी।
Mujaffarpur News: बदलेगा मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्मों के नंबर, जानें डिटेल में
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में अब्दुल्ला अल बरून और अब्दुल…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: शाहजहांपुर के जलालाबाद में दिन में भीख मांगकर रेकी और…
PM Modi Addresses Hala Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में ' हाला मोदी'…
India News (इंडिया न्यूज)CM Will Give The Gift Of IT Park In Ujjain: उज्जैन के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: सर्दियों में कड़कड़ाती ठंड में गर्मी हासिल करने के लिए…
MP News: भोपाल के जंगल में जिस लावारिस इनोवा कार से 10 करोड़ नकद और…