India News UP(इंडिया न्यूज),UP Crime: एटा क्षेत्र में सोए हुए खेत में महिला की हत्या की सनसनीखेज गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिछले रविवार को एक 42 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई और उसका शव बाजरे के खेत में फेंक दिया गया। हत्या के दूसरे दिन महिला की पहचान रमाकांत की पत्नी अलका के रूप में हुई।

सुपारी किलर के साथ गला दबाकर की हत्या

एटा पुलिस ने एक महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या उसकी बेटी ने ही सुपारी किलर के साथ मिलकर गला दबाकर की थी। मृत महिला के शव की पहचान करने एटा शवगृह पहुंचे उसके पति ने कहा कि वह अपने मामले की पैरवी के लिए शनिवार को एटा शवगृह गई थी। देर शाम जब वह घर लौटी तो उसके पास एक फोन आया। लेकिन उसका फोन बंद था।

पति रमाकांत ने की शव की पहचान

इसके बाद उन्होंने उसे काफी देर तक खोजा, लेकिन वह नहीं मिली। अगले दिन देर शाम सूचना मिली कि बाजरे के खेत में एक शव पड़ा है। जब मैं यहां आया तो देखा कि वह मेरी पत्नी थी। सर्विलांस डेटा के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर की सुबह घास के मैदान में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। अलका देवी के शव की पहचान उसके पति रमाकांत ने की।

मेरठ में रावण के साथ की जाती है अनोखी प्रथा, पहले पिलाई जाती है शराब और फिर…

बेटी का था किसी से अफेयर

रमाकांत ने जसरथपुर थाने में अपने गांव के ही दो नामजद आरोपियों अखिलेश और अनिकेत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका का उसके मायके के ही रहने वाले सुभाष नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध था। सुभाष को पहले बलात्कार के आरोप में सजा काटने के बाद जेल से रिहा किया गया था। वहीं, मृतक की बेटी का भी किसी से अफेयर था, इसलिए वह काफी तंग आ गई थी। ऐसे में उसने सुभाष के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या की साजिश रची और उसे पचास हजार रुपये की सुपारी दी।

Mujaffarpur News: बदलेगा मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्मों के नंबर, जानें डिटेल में