India News UP(इंडिया न्यूज),UP Bypoll 2024: देश में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बलिया से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद सनातन पांडेय ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। रविवार, 4 नवंबर को सनातन पांडेय ने कहा कि अगर यह नारा सही है, तो देश का भी बंटवारा तय है। उन्होंने इसे बीजेपी की सोची-समझी योजना बताया और कहा कि यह देश को बांटने की प्लानिंग का हिस्सा है।

सपा सांसद ने किया सीएम योगी के बयान पर पलटवार

सपा सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सीएम योगी और उनकी पार्टी सिर्फ देश को विभाजित करने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी को सिर्फ वोट की राजनीति से मतलब है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का एजेंडा समाज में विभाजन पैदा करना है।

UP ByPolls 2024: CM योगी ने की PM मोदी से मुलाकात, 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में मिल सकती है गुड न्यूज!

लोगों के मकान उजाड़ने की खुली छूट- सांसद पांडेय

सांसद पांडेय ने बहराइच में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के मकान उजाड़ने की खुली छूट दे दी गई है। उन्होंने कहा कि यह सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है और कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं और सरकार को संविधान के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए। लेकिन सरकार न्यायपालिका की परवाह किए बिना बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है और देश के कानूनों का उल्लंघन कर रही है।

प्रशासन पर उठाए सवाल

इसके साथ ही सनातन पांडेय ने बलिया महोत्सव 2024 के आयोजन को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बलिया महोत्सव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है, बल्कि यह पूरे जिले का आयोजन है। सांसद ने कहा कि इस आयोजन से उन्हें अलग रखना न केवल उनका, बल्कि बलिया की जनता का भी अपमान है। उन्होंने प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें जनता ने वोट देकर सांसद बनाया है, और इस आयोजन में उनका भी अधिकार बनता है।

Almora Accident: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, मार्चुला में खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत!