उत्तर प्रदेश

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत पर बड़ा खुलासा, जहर नहीं इस कारण हुई थी मौत

India News UP(इंडिया न्यूज़),Mukhtar Ansari: यूपी के खूंखार माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च को बांदा के मेडिकल कॉलेज में हुई थी। जिस पर परिवार के लोगों ने आरोप लगाया था कि मुख्तार की मौत स्लो पॉइजन दिए जाने के कारण हुई थी, इस मामले पर मजिस्ट्रियल जांच कराई गई थी। अब इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी ने प्रशासन को रिपोर्ट सौप दी है। इसमें मुख्तार अंसारी की मौत की वजह जहर नहीं बल्कि हार्ट अटैक बताई गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्तार अंसारी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्टअटैक के कारण मौत होने की पुष्टि की गई थी।

रिपोर्ट पर परिजनों ने नहीं दिया बयान

यह भी बताया गया कि प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों को कई नोटिस भेजे, लेकिन वे इसका जवाब नहीं दे पाए। मुख्तार अंसारी की मौत की जांच एडीएम राजस्व राजेश कुमार को सौंपी गई है। पत्र जारी करते हुए एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर निवासी मुख्तार अंसारी की 28 अप्रैल को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। तदनुसार, कोई भी व्यक्ति जो लिखित, मौखिक या साक्ष्यात्मक बयान देना चाहता है, वह मेरे कार्यालय में आ सकता है और 15 अप्रैल, 2024 से पहले किसी भी दिन अपना बयान दे सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्तार के परिवार के किसी भी सदस्य ने स्थिति पर टिप्पणी नहीं की।

UP Politics: सपा के स्टार नहीं चाचा शिवपाल यादव? लिस्ट में इन 7 सांसदों को मिली जगह

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कि 28 मार्च को बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया। वहीं मुख्तार के परिवार ने उन पर धीमी गति से असर करने वाला जहर देने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद जिला इंस्पेक्टर बांदा ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए।

UP News: बरेली में जुलूस के दौरान हुआ जुलूस-ए-मोहम्मदी का विरोध, जानिए पूरा विवाद

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago