India News (इंडिया न्यूज), Mukhtar Ansari Wife: उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विभूति खंड स्थित चेल्सिया टावर में अफशां अंसारी के दो करोड़ रुपये कीमत के फ्लैट को कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई गाजीपुर जिले के डीएम के आदेश पर की गई।

फ्लैट पर चिपकाया कुर्की का आदेश

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गाजीपुर कोतवाली के थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने लखनऊ के विभूति खंड इलाके में इस फ्लैट को सीज किया। पुलिस ने फ्लैट पर कुर्की का आदेश चिपकाया और मुनादी करते हुए इसे कब्जे में ले लिया। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद स्थिति शांत हो गई।

MP Weather Update: कड़ाके की ठंड ने दिखाया असर, तेजी से तापमान में गिरावट

अपराधी धन से खरीदा गया फ्लैट

पुलिस का कहना है कि यह संपत्ति “फ्लूट पेट्रोकेम्स प्राइवेट लिमिटेड” नामक कंपनी के नाम पर दर्ज है, जो मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़ी हुई है। माना जा रहा है कि इस संपत्ति को अपराध से अर्जित धन से खरीदा गया था। इसके अलावा अफशां अंसारी और उसके गैंग ने “ग्लोराइज लैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड” और “आगाज इंजीनियरिंग” कंपनियों में भी निवेश किया है।

लंबे समय से फरार

अफशां अंसारी पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रही हैं। पुलिस उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। अफशां अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं। मुख्तार अंसारी की हाल ही में हुई मौत के बाद भी अफशां अंसारी अपने पति के अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंची थी, जो उसकी फरार होने की स्थिति को और संदिग्ध बनाता है।

महाभारत की इस अप्सरा ने दिया था अर्जुन को नपुंसक होने का श्राप! कैसे बन गए बृहन्नला? जानिए इसके पीछे का रहस्य