होम / मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव की हुई डायलिसिस, पोती ने की अपील- दादा की सलामती की दुआ करें

मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव की हुई डायलिसिस, पोती ने की अपील- दादा की सलामती की दुआ करें

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : October 3, 2022, 4:43 pm IST

(इंडिया न्यूज़,Mulayam Singh Yadav undergoes dialysis in Medanta Hospital): समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की इस वक्त गंभीर हालत है। मुलायम गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। मेदांता अस्पताल के आईसीयू में रविवार रात तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उनकी डायलिसिस भी की गई है।

उनकी पोती अदिति यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर उनकी तस्वीर साझा की। इसके साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि वे दादा जी के अच्छे स्वास्थ्य की ईश्वर से मंगलकामना करें।

मेदांता में रविवार रात 10 बजे से शुरू हुई डायलिसिस सोमवार सुबह तक चली। सिंह का इलाज डॉ. यतिन मेहता की टीम कर रही है। वह क्रिटिकल केयर यूनिट के निदेशक हैं। कई दिन से भर्ती मुलायम का इलाज अब तक कैंसर विशेषज्ञ डॉ. नितिन सूद की टीम कर रही थी। हालांकि मेदांता ने यादव के स्वास्थ्य के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

समाजवादी पार्टी ने जरूर आधिकारिक बयान में कहा है कि उनकी हालत गंभीर है। इसके साथ ही सपा कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की गई है कि वे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के बाहर न जमा हों.

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.