India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी 2 सगी बहनों की मोबाइल के विवाद के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला 17 जनवरी का है। दोनों बहनें रात को परिवार के साथ सोई थीं, लेकिन सुबह उठ नहीं सकीं। बता दें कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों बेटियों का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन जैसे ही यह मामला वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच में बताया कि पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बहनों ने मोबाइल के विवाद को लेकर कोई नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! चंचल हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
जानें, क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के सांगरी गांव का है, जहां 17 साल की मनीषा गोस्वामी और 16 साल की काजल गोस्वामी दोनों सगी बहनों के बीच 17 जनवरी की रात मोबाइल को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों बहनें रात को अपने परिजनों के साथ सो गईं, लेकिन सुबह जब उन्हें जगाया गया तो वे अपने बिस्तर पर मृत पाई गईं। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना ही 18 जनवरी को दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया कि पुलिस को इस मामले में अपनी जांच शुरू करनी पड़ी।
विरोधियों पर कसा तंज, ‘हनुमान जी से मेरी…’ नई दिल्ली के वोटर्स से ये क्या कह गए अरविंद केजरीवाल
राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी थीं मृतक
आपको बता दें कि मनीषा और काजल दोनों ही राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी थीं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से माता-पिता इन बहनों को नया मोबाइल नहीं दिला पाए। मृतक की मां ने बताया कि 17 तारीख को मोबाइल न मिलने के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ था। अगले दिन यह दोनों बहनें अपने बिस्तर पर मृत पाई गईं। गांव में चर्चा है कि इन दोनों बहनों ने कोई नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस मामले पर SP ने बताया कि थाना फुगाना पर सूचना प्राप्त हुई कि कल गांव गढ़मलपुर सागड़ी में शौकीन पुत्र सीता ने पुलिस को सूचना दिए बिना अपनी दो बेटियों का अंतिम संस्कार कर दिया। ऐसी सूचना थाना फुगाना पर प्राप्त हुई। इसमें किसी अनहोनी की आशंका है। इसमें एसओ फुगाना व उनकी टीम मौके पर गांव में मौजूद है। इस मामले की जांच की जा रही है।