India News (इंडिया न्यूज), Namo Didi Drone Scheme: केंद्र सरकार की नमो दीदी ड्रोन योजना का सकारात्मक प्रभाव महाराजगंज जनपद में देखने को मिल रहा है। महाराजगंज जनपद के सदर तहसील क्षेत्र स्थित बांस पार बिजौली गांव की रहने वाली 35 साल की कुंती देवी अपने पति संतोष मौर्य और दो बच्चों के साथ खेती बाड़ी का काम करती है।
नमो दीदी ड्रोन योजना से जुड़ी महिला
कुंती देवी अपने पति के साथ मिलकर खेत में गेहूं धान के साथ-साथ तमाम तरह की सब्जियां भी उगाती है। विगत पिछले साल प्रधानमंत्री विकसित भारत यात्रा अभियान के दौरान कुंती देवी को पीएम नमो दीदी ड्रोन योजना की जानकारी मिली। इसके बाद इस योजना से कुंती देवी ने जुड़कर एक समूह के माध्यम से ड्रोन पाया।
Hindu Migrates From Pakistan: पाकिस्तान में हिंदुओं की सुरक्षा में शहबाज सरकार फेल | India News
किसान महिला के रूप में उभर कर आई सामने
अब इस ड्रोन से कुंती देवी अपने खेतों में रासायनिक खाद खेतों की रखवाली आधुनिक ढंग से करती है। ड्रोन से खेती बाड़ी करने के बाद पिछले 1 साल के अंदर कुंती देवी एक महिला किसान के रूप में उभर कर सामने आई है। इनके आधुनिक खेती बाड़ी के काम को देखते हुए अब इन्हें लोग ड्रोन दीदी के नाम से भी बुलाते हैं।
आधुनिक ढंग से महिलाएं कर रही हैं खेती
पीएम नमो ड्रोन दीदी योजना के जुड़ने से कुंती देवी आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रही है। एक तरफ जहां कुंती देवी ड्रोन से आधुनिक ढंग से अपने खेतों में खाद बीज डालती हैं तो दूसरी तरफ इसी ड्रोन से भाड़े पर दूसरे के भी खेतों में स्प्रे कीटनाशक दवा का छिड़काव करती है, जिससे इन्हें अच्छी खासी आमदनी भी मिल रही है।
महिला ने किया सरकार का धन्यवाद
कुंती देवी ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इस सरकार में महिला उत्थान और महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।