Narendra Giri Suicide Case
इंडिया न्यूज, प्रयागराज :
प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत हो गई है। उनका शव फांसी से फंदे पर लटका मिला है। पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने एक शिष्य से दुखी होने की बात कही। शक की सुई उनके शिष्य आनंद गिरि पर है। हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस इसे प्रथम दृष्यता आत्महत्या ही मान रही है।
कुछ समय पहले ही Swami Narendra Giri और उनके शिष्य स्वामी आनंद गिरि के बीच विवाद हुआ था। बताया जा रहा था कि इस विवाद की जड़ बाघम्बरी पीठ की गद्दी थी। हालांकि इस बारे में गुरु और शिष्य दोनों में से किसी ने भी खुलकर नहीं बोला था। कुछ साल पहले स्वामी आनंद गिरि ने खुद को महंत नरेंद्र गिरि का उत्तराधिकारी घोषित किया था। जिसका बाद में महंत नरेंद्र गिरि ने खंडन करते हुए कहा था कि सभी शिष्य हैं, उत्तराधिकारी कोई नहीं। महंत नरेंद्र गिरि ने कभी किसी को अपना उत्तराधिकारी घोषित भी नहीं किया। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में बड़े हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक के रूप में जिस तरह आनंद गिरि खुद को पेश कर रहे थे उससे यही माना जा रहा था कि वह अब उत्तराधिकारी हो चुके हैं। इस बीच दूसरे शिष्यों की महंत नरेंद्र गिरि से करीबियां भी आनंद गिरि के गले नहीं उतर रही थी। ऐसे में यह विवाद और गहरा गया था।
Read Also : Narendra Giri Case वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
इस विवाद के बीच उस समय स्वामी आनंद गिरि ने एक वीडियो वायरल कर एक बार फिर अपने गुरु को घेरने की कोशिश की थी। वीडियो में स्वामी आनंद गिरि ने यह बयान दिया था कि वह जो आरोप लगा रहे हैं, सभी सही हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वो नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। अगर वो झूठ बोल रहे हैं तो सब सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा था कि इसके साथ ही यह टेस्ट महंत नरेंद्र गिरि का भी होना चाहिए।
एक शादी का वीडियो भी स्वामी आनंद गिरि ने वायरल किया है। इस वीडियो में उन्होंने Narendra Giri Suicide Case को पैसा लुटाते हुए दिखाया था। जिस पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का कहना था कि उन्हें शादी समारोह में बुलाकर अगर किसी ने खुद पैसा देकर आशीर्वाद देने के लिए कहा है तो वो इससे इंकार नहीं कर सकते। जिस शादी की बात योगगुरु कर रहे हैं जान लें कि वहां मठ और मंदिर का एक भी पैसा नहीं खर्च हुए। जिसकी शादी थी उसके पिता ने सम्मान बुलाया। पैसा बतौर आशीर्वाद लुटाने को दिया और दक्षिणा भी दी।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…