India News (इंडिया न्यूज़),Naresh Tikait: हरियाणा के नूंह में बीते दिनों में हुए हिंसा को लेकरप भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, नूंह में 2013 वाले मुजफ्फरनगर जैसी स्थिति बना दी गई है। तब 2014 के चुनाव थे और इस बार 2024 में चुनाव होने हैं। आगे कहते हुए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि, नूंह में गलत हुआ है। यह सोची समझी साजिश है, इसकी जांच होनी चाहिए।
निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पुरबालियान में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि, प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हम 2013 भुगत चुके हैं। सबको चाहिए कि समाज को तोड़ने का नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करें। बुलडोजर चलाए जाने के सवाल पर कहा कि ताकत का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। बदले की भावना से काम किया जा रहा है। किसी का मकान गिराने से नुकसान होता है।
ये भी पढ़े
- पूर्वोत्तर के लोगों के प्रति पीएम मोदी के प्यार और स्नेह पर कोई सवाल उठाता है, तो मैं कहूंगा कि …उन्होंने 60 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है: हिमंत बिस्वा
- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, सीएमओ के निर्देश पर 9 अस्पताल को किया सीज