India News (इंडिया न्यूज़),UPPSC Exam News Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा शुक्रवार को परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में आयोग के ओर से नोटिस भी जारी किया गया है। आयोग ने अब 22 दिसंबर को 2 पालियों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। हालांकि पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन छात्रों ने आंदोलन कर इसे रद्द करने की मांग की और फिर आयोग ने इसको रद्द किया।
आपको बता दें कि प्रयागराज में लगातार 5 दिनों से चल रहे आंदोलन के बीच शुक्रवार को आयोग के ओर से 1 नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के अनुसार, अब परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 2 पालियों में होगी। सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक पहली पाली में परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।
गुरुवार को नोटिस जारी करके इस परीक्षा को रद्द करने का निर्णय किया गया था, जिसकी मांग आंदोलन कर रहे छात्रों के ओर से 4 दिनों से लगातार की जा रही थी। लेकिन इसके बाद भी छात्रों ने अपना आंदोलन बंद नहीं किया। छात्रों की मांग थी कि जब तक स्थिति साफ नहीं हो जाती है, तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे। ऐसे में आयोग ने शुक्रवार को ही पीएससी परीक्षा की नई तारीख के संबंध में पूरी सूचना दी है।
सोने चांदी के 108 रथ रोड पर निकले, लाखों की भीड़ उमड़ी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद
India News (इंडिया न्यूज) Delhi News: उत्तर भारत रेलवे ने वाटर लेस यूरिनल तकनीक का…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Liquor Policy: UP सरकार ने शराब की बिक्री में डिजिटल पेमेंट…
कपूर खानदान की इस बहू ने नशे की हालत में किया ‘वन नाइट स्टैंड’, फिर…
जब ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें रोका तो लोगों की गिनती कर पुलिस का बुरा हाल…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun Accident: देहरादून में ओएनजीसी चौक पर 6 की गई जान…
India News (इंडिया न्यूज़),SDM Assault Case: राजस्थान पुलिस ने एसडीएम को थपप्ड मारने के मामले…