इंडिया न्यूज, प्रयागराज।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। जी हां, सोमवार को महंत रवींद्र पुरी को नया अध्यक्ष नियुक्त कर लिया गया है। प्रयागराज में दारागंज निरंजनी अखाड़े में बैठक हुई थी जिसमें महंत रवींद्र पुरी को मान्यता प्राप्त 13 अखाड़ों में से 7 ने बहुमत से फैसला लेते हुए नया अध्यक्ष चुना।

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद से था पद खाली (New President of All India Akhara Parishad)

उल्लेखनीय है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। काफी समय से सभी की अध्यक्ष पद की ओर नजरें टिकी हुई थी। सभी जानना चाहते थे कि आरिख कौन अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त होगा।

कनखल मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं महंत रवींद्र पुरी (New President of All India Akhara Parishad)

महंत रविद्रपुरी हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत रविंद्र पुरी महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव भी हैं। 35 साल पहले संन्यास लेकर वे महानिवार्णी अखाड़े में शामिल हुए थे। रविंद्र पुरी 1998 के कुंभ मेले के बाद अखाड़े की कार्यकारिणी में शामिल हुए।

Also Read : T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी

Read More : Covid Alert दुनिया जब चाहेगी तब थमेगा कोरोना : डब्ल्यूएचओ

Connect With Us : Twitter Facebook