India News (इंडिया न्यूज),New RRTS Corridor: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक जाने के लिए घंटों तक ट्रैफिक जाम और आने-जाने में परेशान झेल रहे लाखों लोगों के लिए अच्छी न्यूज है। दिल्ली NCR में गुरुग्राम को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बनाने की योजना तैयार की है। बता दें कि जो गुरुग्राम को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करेगा। ये कॉरिडोर 60 किमी लंबो होगा जो गुरुग्राम में राजीव चौक को नोएडा सेक्टर-142 और ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर से जोड़ेगा, बता दें कि बीच में ये फरीदाबाद बाटा चौक से होकर गुजरेगा।

अनुमानित लागत 15,000 करोड़ रुपये होगी

आपको बता दें कि गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा तक बनने वाले इस कॉरिडोर की अनुमानित लागत 15,000 करोड़ रुपये होगी। इस कॉरिडोर में 8 स्टेशन बीच में आएंगे। इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली NCR में परिवहन व्यवस्था की तस्वीर पूरी तरह ही बदल जाएगी। यही नहीं इससे ट्रैफिक की भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण भी लगाम कसने में सहायता मिलेगी।

मेट्रो विस्तार को लेकर चर्चा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध में हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच RRTS कॉरिडोर विकास और मेट्रो विस्तार को लेकर चर्चा की गई।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच BJP ने बांटे मास्क, AAP पर जमकर बोला हमला