India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नया साल 2025 शुरू हो चुका है, और इसके साथ ही लोगों ने साल के पहले दिन को भगवान के चरणों में समर्पित करने का संकल्प लिया है। देखा जाए तो, जगह कोई हो लोग साल के शुभ शुरुआत पर माथा टेकने मंदिरों में जाते हैं। गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखपुर का जनपद, हर जगह मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही, श्रद्धालु साल की शुरुआत भगवान के दर्शन और आशीर्वाद से कर रहे हैं।
बता दें, गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। इसके अलावा, दूर-दूर से आए श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। बताया गया है कि, लोगों का मानना है कि नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से करने से पूरा साल सुख और समृद्धि से भरा रहेगा। इसके साथ ही, गोरखनाथ मंदिर के अलावा जिले के अन्य मंदिरों में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। नए साल की शुरुआत पर हर कोई भगवान के चरणों में माथा टेककर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना कर रहा है। ऐसे में, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
सुबह से ही मंदिरों में भजन-कीर्तन का माहौल बना हुआ है, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें, गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों ने बताया कि हर साल नए साल के दिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हमारे संवाददाता सुशील कुमार ने ग्राउंड से रिपोर्ट करते हुए बताया कि लोग भगवान से साल 2025 के लिए सुख-शांति और तरक्की की कामना कर रहे हैं। बाबा गोरखनाथ के आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत करने के इस प्रयास ने श्रद्धालुओं को विशेष आनंद और ऊर्जा दी है।
Today Rashifal of 04 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगा उसका खोया प्यार तो…
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…