होम / यूपी में अब रात 11 से सुबह 6 तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

यूपी में अब रात 11 से सुबह 6 तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 7, 2021, 10:12 am IST

सरकार ने दी एक घंटे की मोहलत
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना मामलों के चलते सरकार ने नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील देने की घोषणा की है। नए आदेशों के अनुसार अब नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही किसी तरह की ढील ने बरतने की सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करवाने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। सीएम ने आदेशों में कहा है कि जो कोई भी प्रोटोकाल के नियमों का पालन नहीं करता उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी सख्ती करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सरकार का सहयोग करें और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्वंय व अपने परिवार को इस घातक संक्रमण से बचाएं।
प्रदेश में एक्टिव केस हो रहे कम
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में हुई 1 लाख 85 हजार 793 लोगों की टेस्टिंग में 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया।10 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है। आंकड़ों के अनुसार अब तक 7 करोड़ 36 लाख 38 हजार 873 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 369 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.