चुनाव से पहले निषाद महाकुम्भ / बीजेपी किस चेहरे पर खेलेगी मिशन 2024 में निषाद कार्ड

India News (इंडिया न्युज),सुशील कुमार गोरखपुर: पूर्व BJP सांसद ने दिखाई निषादों की ताकत, ताकत के जरिये डॉ संजय निषाद को दी चुनौती, बीजेपी सांसद निषाद ने महाकुंभ से ताकत दिखा कर कैबिनेट मंत्री और निषादों के नेता बनने वाले डॉ संजय निषाद के पार्टी से कम्प्टीशन कर हुंकार भरा दी है। जी हां चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले निषादों के नेता के रूप में अपने वर्चस्व को कायम करने वाले पूर्व राज्य सभा सांसद ने निषाद महाकुम्भ कर निषादों की ताकत दिखा दी है|

चुनाव से पहले महाकुम्भ,कौन होगा निषादो का नेता

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जब सभी पार्टियां खुद को मजबूत बनाने में जुटी हैं। वहीं पूर्वाचल में निषाद समाज की रहनुमाई को लेकर भाजपा सांसद और सहयोगी निषाद पार्टी के बीच कम्प्टीशन शुरू हो गया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने आज गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में निषाद महाकुंभ के जरिए अपनी ताकत दिखाई है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जब सभी पार्टियां खुद को मजबूत बनाने में जुटी हैं। वहीं पूर्वांचल में निषाद समाज की रहनुमाई को लेकर भाजपा सांसद और सहयोगी निषाद पार्टी के बीच कम्प्टीशन शुरू हो गया है। पिछले दिनों दोनों के समर्थक आमने-सामने हो गए थे। निषाद महाकुंभ में सांसद जयप्रकाश निषाद ने समाज से एकजुटता का आह्वान किया और कहा, कि वो जो कुछ हैं समाज की वजह से ही हैं।

पूर्व राज्य सभा सांसद ने कहा निषादों के नाम पर कुछ लोगो ने साधा अपना उल्लू

जयप्रकाश निषाद ने कहा, कि समाज की एकता बड़ी ताकत है। वो एक तिनके की तरह हैं। लेकिन जब समाज खड़ा होता है। तब ताकत बनती है, निषाद महाकुंभ में गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल से अच्छी खासी संख्या में लोग शामिल हुए है। महाकुंभ के लिए सांसद और उनके समर्थकों ने बड़ी तैयारी की थी। कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर लगाया गया था।

महाकुंभ में आए कई नेताओं ने निषादों की उपेक्षा का मुद्दा उठाया कहा, कि निषादों की उपेक्षा लगातार हो रही है। उनको वाजिब हक नहीं मिल रहा है। निषादों को हक दिलाने के नाम पर एक परिवार मलाई काट रहा है। वास्तविक जरूरतमंद निषाद और मछुआ आज भी उपेक्षित है। गांव में मौजूद निषाद आज भी परेशान है वे दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हैं। उन्हें रोजी और रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

इस दौरान जय प्रकाश निषाद ने ये भी कहा की कुछ लोग जो मुझे गद्दार कह रहे है। हां हु मैं गद्दार, क्योकि मैंने अपने समाज के लिए आवाज को बुलंद किया है। तो मुझे गद्दार कह रहे है, तो मैं गद्दार हु लेकिन, वो अपना देखे की, समाज के नाम पर उन्होंने सिर्फ अपना काम निकाला, आरक्षण के नाम पर, आरक्षण को लेकर इस समाज के कितने लोगो ने अपनी बलि दे दी। लेकिन उसका कोई रिजल्ट अभी तक नहीं आय।

एक संवैधानिक तरीके से भारतीय जनता पार्टी इस समाज को आगे बढ़ाना चाहती है। हमारे मुखिया तक ये आवाज नहीं पहुच पा रही है। ये आवाज आप लोगो के माध्यम से मुखिया तक पहुचे, कैबिनेट मंत्री संजय निश्दा पर राज्य सभा सांसद ने कहा है कि अगर ऐसे मंत्री ठीक ठंग से हमारी आवाज वहा पंहुचा देते तो ये समाज आज इतना उतावला और परेशान होकर के काम नहीं करते।

2024 में कौन चेहरा होगा इस सवाल पर जय प्रकाश ने कहा, कि ये समय बतायेगा, कौन चेहरा होगा ये समाज बताएगा ये मैं अकेले निर्णय नहीं ले सकता, और मेरा किसी पर आरोप नहीं है। ये जग जाहिर है। पेपर के माध्यम से मीडिया के माध्यम से जनसुचानाओ के माध्यम से जो आया सामने वो पूरा समाज देखा, और जल्द ही आर्कषण मिलेगा। मेरे मुखिया पर मेरे नेत्रित्व पर पूरा भरोसा है।

ALSO READ- “प्रधानमंत्री बनकर आए थे उन्होंने नौटंकी की थी”, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर कटाक्ष

Itvnetwork Team

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

44 minutes ago