India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida Crime News: यूपी के सटे नोएडा से एक हैरंगेत मामला सामने आया है। यहां शहर के बीचों-बीच हत्या की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस घटना से मौके पर हलचल मच गई। मेट्रो स्टेशन के ठिक निचे हुई लड़ाई में युवक के सिर में गोली मारी गई है। इस घटना से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक के सिर में लगी गोली
ये गोली युवक के सिर पर लगी है। बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था। जिसके कारण हुए झगड़ें में झगड़े और बहस में यवक के सिर पर गोली मार दी गई। ये घटना सेक्टर 82 स्थित एक प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। ये पूरा विवाद सेक्टर 142 के थाना 137 मेट्रो स्टेशन के नीचे का है।
Nalanda Crime: मामूली विवाद पर बेटे के सामने हुई पिता की हत्या, जानें पूरा मामला
गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित
नोएडा सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के नीचे फूड कोर्ट में एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद 142 थाने की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद के कारण हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।