Noida Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के पास स्थित झुग्गी बस्ती में रविवार के दिन शाम के समय भयंकर आग लग गई है। आग लगने से वहां के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। बता दें कि इस घटना में दो दर्जन से भी ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। इस बात की जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

आपको बता दें कि मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने जानकारी दी कि आग की चपेट में आने से मौके पर स्थित कबाड़ियों के कई गोदाम भी जल गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 8 गाड़ियों ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

किसी के हताहत होने की नहीं मिली सूचना

बता दें कि उन्होंने जानकारी दी कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में के पास बनी झुग्गी बस्ती में रविवार के दिन शाम को अज्ञात कारणों से आग लगी। उन्होंने कहा कि देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। कुछ ही समय बाद वहां मौजूद करीब दो दर्जन से ज्यादा झुग्गिया जलकर खाक हो गई। बता दें कि इस घटना में किसी के हताहत होनें की खबर सामने नहीं आई है। सभी लोगों को झुग्गियों से बाहर निकाल लिया गया।

Also Read: पैसेंजर ट्रेन की बोगी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू