उत्तर प्रदेश

Noida: कोविड में लड़की की जॉब चले जाने से शुरु कर दी चोरी, आरोपी हुई गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज़), Noida: बेंगलुरु में पेइंग गेस्ट (पीजी) आवास से 10 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के 24 लैपटॉप चुराने के आरोप में 26 वर्ष की पूर्व आईटी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया। जानिए क्या है पूरा मामला..

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मेगा रैली, मेरठ से भरेंगे चुनावी हुंकार

इस तरीके से किया करती थी चोरी

बेंगलुरु में पेइंग गेस्ट (पीजी) से 10 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के 24 लैपटॉप चुराने के आरोप में 26 वर्षीय पूर्व आईटी कर्मचारी को पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है।। जस्सी अग्रवाल जो कि पेशे से आईटू कर्मचारी थी, नोएडा से बेंगलुरु नौकरी के लिए गई थी। कोविड के दौरान जब बहुत से लोगों की जॉब छूटी तो उसमें एक नाम जस्सी का भी शामिल था, ने नौकरी छूटने के बाद वापस नोएडा में प्रवेश किया, और चोरी करना शुरु कर दिया। ये चोरी ये पीजी में जाकर किया करती थी, जब कमरे खाली होते थे, तब ये उस कमरे में जाकर चार्जिंग पर लगे लैपटॉप को उठा लिया करती थी साथ ही टैक्निकल सामान की भी चोरी किया करती थी।

Chandigarh: चंडीगढ़ प्रशासन ने किया इस शराब बॉटलिंग प्लांट का लाइसेंस रद्द, जानें वजह 

आरोप की गिरफ्तारी

ये मामला तब सामने आया जब पुलिस को एक पीजी में रहने वाले व्यक्ति से शिकायत मिली, जिसने उन्हें बताया कि कई लैपटॉप उनके पीजी से गायब हैं। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत दर्ज की और मामले की कार्रवाई में लग गई, सीसीटीवी कैमरे में जस्सी का फुटैज कैद हुआ जिसके बाद, पुलिस ने 26 मार्च को जस्सी को गिरफ्तार किया और 10-15 लाख रुपये से अधिक कीमत के 24 लैपटॉप बरामद किए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “जस्सी कई इलाकों में ऐसा कर रही है। यह पिछले कुछ समय से चल रहा है।

Shalu Mishra

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago