India News (इंडिया न्यूज),अजित सिंह, Ayodhya Samachar: वाटर मेट्रो बोट के बाद अब अयोध्या में हॉट एयर बैलून की शुरुआत हो गई है। सीएम योगी की इच्छा पर अयोध्या में शुरू हुई यह सेवा पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बन गया है। इस बैलून में बैठने के बाद पर्यटक 250 फीट की ऊंचाई से अयोध्या का भव्य नजारा देख सकेंगे। इसका उद्घाटन बुधवार को नया घाट हेलीपैड पर किया गया। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि अयोध्या को इस तरह सजाया जाए कि यहां एक बार पहुंचने वाला श्रद्धालु बार-बार आने का प्रयास करे। इस दिशा में चल रहे कार्य के तहत अब यहां हॉट एयर बैलून की शुरुआत की गई है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण और पुष्पक एडवेंचर के सहयोग से शुरू हुआ यह कार्य निश्चित रूप से अयोध्या को पर्यटन की दिशा में बड़ा स्थान दिलाएगा।
अयोध्या में साहसिक खेलों के माध्यम से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने तथा युवा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हॉट एयर बैलून का उद्घाटन सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मंडलायुक्त गौरव दयाल तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडेय ने किया। यह अनूठी पहल अयोध्या को एक रोमांचक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करेगी और पर्यटकों को सरयू नदी के मनोरम दृश्यों के साथ-साथ अयोध्या की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक सुंदरता का अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि हॉट एयर बैलून एक रोमांच है। यह 10 मिनट की सवारी होगी। ऊपर से रामलला के मंदिर, कनक भवन और सरयू का अद्भुत नजारा देखने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 999 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें एक बार में सिर्फ चार लोग ही बैठ सकेंगे, जिसमें एक पायलट भी शामिल होगा।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के तहत अयोध्या में विभिन्न पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत हॉट एयर बैलून की शुरुआत की गई है। यह हवा के रुख के अनुसार चलता है। आने वाले दिनों में अयोध्या में ऐसी कई परियोजनाएं धरातल पर दिखेंगी।
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक हैरान कर देने…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने…
India News (इंडिया न्यूज़)Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव…