इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Oath Ceremony उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें कि लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे होगा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इस दौरान समारोह में 12 राज्यों के सीएम भी भाग लेंगे।
नए युवा चेहरों को भी मिल सकती है तवज्जो (New young faces can also get attention)
नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं। हालांकि अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ, लेकिन कुछ पुराने मंत्रियों की वापसी और युवा चेहरों को तवज्जो मिलने की भी खबरें हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। वहीं कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। इनमें मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती आदि शामिल हैं। एलईडी से गोरखपुर में सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए 18वीं प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य में बंपर वोटों के साथ विजय हासिल की है। 37 वर्ष बाद यह पहली बार होगा जहां कोई नेता लगातार दूसरी बार यूपी में सीएम पद की शपथ लेगा।
प्रधानमंत्री सहित मंच पर बैठेंगे 70 वीवीआईपी (70 VVIPs will sit on the stage including the Prime Minister)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। देश के 12 राज्य के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। इसके अलावा सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। मंच पर प्रधानमंत्री और राज्यपाल समेत 70 वीवीआईपी बैठेंगे। सीएम सहित योगी का मंत्रिपरिषद 50 सदस्यीय होगा।
Read More: https://indianews.in/uttar-pradesh/world-tuberculosis-day/
Connect With Us : Twitter Facebook