India News(इंडिया न्यूज़)Maha kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- मानवता के पावन पर्व ‘महाकुंभ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर संगम में स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतजनों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। आज प्रथम स्नान पर्व पर 1.50 करोड़ सनातन धर्मावलंबियों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।
प्रथम स्नान पर्व को सफल बनाने में सहभागिता निभाने वाले महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, प्रयागराज नगर निगम, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवादूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों, मीडिया जगत के मित्रों का हृदय से आभार! पुण्य फलदायी हो, महाकुंभ चलता रहे।
यूपी की योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की है। हेलीकॉप्टर शाम 4:05 बजे संगम क्षेत्र में पहुंचा और हेलीकॉप्टर से घाट से अखाड़ा मार्ग पर पुष्प वर्षा की। इससे महाकुंभ क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालु काफी खुश नजर आए। 10 मिनट बाद एक बार फिर पुष्प वर्षा की गई।
महाकुंभ-2025 की शुरुआत सोमवार को पौष पूर्णिमा से हुई, जिसने प्रयागराज के संगम को आस्था, संस्कृति और मानवता के जीवंत केंद्र में बदल दिया। पवित्र जल में डुबकी लगाने वाले लाखों श्रद्धालुओं में विदेश से आए श्रद्धालु भी शामिल थे, जिन्होंने इस दिव्य घटना के चमत्कार का अनुभव किया। अमेरिकी सेना का हिस्सा रहे और अब बाबा मोक्षपुरी के नाम से मशहूर माइकल ने जूना अखाड़े से जुड़ने के अपने सफर को साझा किया।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बड़ागांव भरौटी मेन रोड पर सोमवार को बिजली विभाग…
खो खो विश्व कप का उद्घाटन सोमवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में…
योनैक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025, जो HSBC BWF वर्ल्ड टूर सुपर 750 सीरीज़ का हिस्सा है,…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से ताल्लुक रखने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: जयपुर में पुलिस ने एक ऐसी चौंकाने वाली साजिश…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नागौर…