India News (इंडिया न्यूज) Prayagraj Maha Kumbh 2025: आप दुनिया में कहीं भी हों, आपको पुरस्कार के तौर पर महाकुंभ का स्मृति चिह्न मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिजिटल महाकुंभ के विजन से यह सुविधा पूरी दुनिया को मिलने जा रही है। महाकुंभ में एआई जेनरेटिव चैटबॉट की हाईटेक तकनीक के जरिए यह अपनी तरह का पहला अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। इसमें क्यूआर स्कैन करते ही आपको अपनी फोटो के साथ महाकुंभ का प्रमाण पत्र मिलेगा, जिसे प्रिंटेड कॉपी के तौर पर भी सेव किया जा सकेगा। सबसे खास बात यह है कि महाकुंभ के हर आयोजन और हर मेगा कार्यक्रम की पूरी जानकारी इस एआई चैटबॉट पर उपलब्ध रहेगी।
पीएम के डिजिटल महाकुंभ के विजन को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ को दिव्य, नवीन और भव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पर्यटन विभाग के साथ ही मेला अधिकारी और महाकुंभनगरी की पुलिस मिलकर पीएम मोदी और सीएम योगी के डिजिटल महाकुंभ के विजन पर काम कर रही है।
ऐसा पहली बार हो रहा है, जब डिजिटलाइजेशन को इतना फ्लो मिल रहा है। AI चैट बॉट के जरिए देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को महाकुंभ का यादगार प्रतीक मिलने जा रहा है। इसके लिए आपको (https://chatbot.kumbh.up.gov.in) लिंक पर जाना होगा। या फिर उसका क्यूआर स्कैन करके अपनी फोटो के साथ महाकुंभ का सर्टिफिकेट पा सकते हैं। सीएम योगी के निर्देश पर AI चैट बॉट का देश के कोने-कोने में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। देश-दुनिया में इसके प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया के जरिए डिजिटल तरीके से इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही एक्स, वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर AI चैट बॉट का चलन अचानक बढ़ गया है।
महाकुंभ में AI जनरेटिव चैटबॉट की हाईटेक तकनीक के माध्यम से किया जा रहा यह पहला ऐसा प्रयोग है, जिसे महाकुंभ के लिए उत्साहित देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। AI जनरेटिव चैटबॉट आपको दुनिया के किसी भी कोने से सुरक्षित तरीके से महाकुंभ नगर पहुंचाने में सक्षम है। साथ ही AI चैटबॉट आपको खाने-पीने, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम समेत सभी जरूरी जानकारियां पलक झपकते ही बता देगा।
हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, उर्दू
AI चैटबॉट की खासियत यह है कि आप बोलकर या लिखकर अपने सवाल पूछ सकते हैं। साथ ही, आप अपनी भाषा में जवाब भी सुन सकते हैं। समस्याओं के समाधान के अलावा, यह व्यक्तिगत जुड़ाव और अनुभव प्रदान करने का भी एक सशक्त माध्यम साबित हो रहा है।
Numerology 16 January 2025: आज माघ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और गुरुवार है। तृतीया तिथि…
India News (इंडिया न्यूज), CG Municipal Elections 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Harsha Richharia on Sambhal: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान हर्षा…
Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है।
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड…
Israel Gaza Ceasefire: गाजा में पिछले 15 महीनों से चल रहे युद्ध को खत्म करने…