होम / Online Conversion: गेमिंग एप्लिकेशन के द्वारा नाबालिग छात्र का कराया गया धर्मांतरण, 400 लोगों के धर्मांतरण का मामला आया सामने

Online Conversion: गेमिंग एप्लिकेशन के द्वारा नाबालिग छात्र का कराया गया धर्मांतरण, 400 लोगों के धर्मांतरण का मामला आया सामने

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : June 7, 2023, 1:21 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),Online Conversion,गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में ऑनलाइन गेमिंग (Online Game) के जरिए नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण (Conversion) कराने वाले गिरोह का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है। एक नाबालिग छात्र की गेमिंग एप्लिकेशन द्वारा धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी गुजरात के रहने वाले एक व्यक्ति ने गाजियाबाद पुलिस को फ़ोन करके दी है। जानकारी के उनुसार गेमिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर लगभग 400  लोगों के धर्मांतरण कराया गया है।

नबालिग को नमाज पढ़ने के लिए बुलाता था आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुासार गाजियाबाद के ही रहने वाले दूसरे नाबालिग इलेक्ट्रिशियन ने बताया कि जिस लड़के का धर्मांतरण कराया गया है वो मस्जिद जाता था। हालंकि बहनों के समझाने के बाद उसने मस्जिद जाना बंद कर दिया था।इलेक्ट्रिशियन ने बताया कि मस्जिद कमेटी का सदस्य अब्दुल रहमान फोन करके नाबालिक इलेक्ट्रिशियन को मस्जिद बुलाता था। यदि नबालिग नमाज पढ़ने से इंकार करता था तो वो उसे मस्जिद में बिजली ठीक करने के बहाने बुलाता था।

आरोपी अब्दुल को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस

सीडीआर से  कॉल करने की पुष्टि भी की गई है। बता दें आरोपी अब्दुल रहमान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
ऐसे में दूसरे आरोपी  शहनवाज उर्फ बद्दो की तलाश में गाजियाबाद पुलिस की चार टीमें मुम्बई के ठाणे में डेरा जमाए हुए है।

यह भी पढ़े-

 

लेटेस्ट खबरें