India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर की उसके पड़ोसी ने रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, सूत्रों के मुताबिक मृतक मजदूर रमेश शर्मा की पत्नी से उसके पड़ोसी सोनू रावत के अनैतिक संबंध थे इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। इसी दौरान सोनू ने रॉड से रमेश पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।

पत्नी के मायके से लौटने पर हुआ झगड़ा

8 दिन पहले पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके जनपद उन्नाव के हिलौली चली गई थी। बीते शनिवार को पत्नी वापस घर लौटी तो सोनू के साथ मायके से आने के शक में मजदूर रमेश ने पत्नी से झगड़े के बाद उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। उधर से गुजर रहे पड़ोसी सोनू को ये बात नागवार गुजरी और उसने लोहे की रॉड से मजदूर रमेश के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।

क्रिसमस की धूम: चर्चों में सजावट पूरी, बाजारों में उमड़ी रौनक

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सोनू ने रमेश पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतारा। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सोनू समेत तीन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। पुलिस ने रविवार को आरोपी सोनू को अतरौली रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल लोहे की रॉड भी बरामद कर ली। पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी सोनू को आलाकत्ल के साथ न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।