India News UP (इंडिया न्यूज़), Bareilly: यूपी के बरेली में दबंग ने घर में घुसकर मारपीट की और उसके बाद परिवार को एसिड फेकने की धमकी भी दी। बता दें कि एसिड अटैक की इस धमकी के बाद परिवार डरा हुआ है। परिवार अपने घर काफी से दूर चला गया। बता दें कि पीड़ित परिवार ने दबंग व्यक्ति और उसके साथियों खिलाफ मारपीट की, लूट और एसिड अटैक की धमकी देने की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब आरोपी को हिरासत में लेने की दिबश दे रही है।

दबंग अमन गाली देने लगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के रामगंगानगर कॉलोनी का है। निवासी अशोक शर्मा का आरोप है कि 19 अगस्त को वह अपने घर के सामने बैठे थे तो पड़ोसी दबंग अमन-गाली देने लगा। विरोध करने पर बेल्ट से मारपीट की और जेब में रखे 300 रुपये भी छीन लिए। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल किया और पुलिस बुलाई तो उसको थाने ले गई।

परिवार डरा हुआ है

अमन की सिफारिश में मुंशी पटेल पहुंचा और धमकाकर फैसला करा लिया। जिसके बाद दबंग अमन अपने साथियों के साथ आकर फिर घर में मारपीट करने लगा। और परिवार पर एसिड फेकर जलाने की धमकी दी। धमकी मिलने पर परिवार वहां से दूर चला गया। बता दे कि पूरा परिवार डरा हुआ है. परिवार ने हिम्मत दिखाकर इस मामले में उन्होंने SSP से शिकायत की और सभी आरोपियों के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज की।