India News(इंडिया न्यूज) Asaduddin Owaisi On Waqf: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में वक्फ एक्ट पर जेपीसी की बैठक हुई। बैठक के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दावों पर पलटवार किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड की तुलना भू-माफिया से किए जाने पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है जो संसद में कानून पारित होने के बाद बनता है। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं। यूपी में वक्फ संपत्तियों का गजट नोटिफिकेशन किसने जारी किया? सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करती है। यूपी में 95 फीसदी वक्फ संपत्तियां ‘वक्फ बाई यूजर’ हैं। अगर आप ‘वक्फ बाई यूजर’ हटा देंगे तो इन संपत्तियों की स्थिति क्या होगी? क्या वे जारी किए गए राजपत्र अधिसूचना को रद्द करेंगे? इसके साथ ही उन्होंने जेपीसी के बारे में कहा कि, वक्फ कानून वक्फ को खत्म करने के लिए होते हैं और कुछ नहीं।
सांसद ने कहा कि वक्फ की 80 फीसदी संपत्ति सरकार की है, इस दावे पर ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कानून के तहत वक्फ की संपत्तियां बोर्ड के पास हैं, अब उन्हें कानूनी प्रक्रिया या सरकार के दावे को सही मानना चाहिए।
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
शामली एनकाउंटर पर भी बोले ओवैसी
शामली एनकाउंटर पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओबीसी ने कहा कि यह कानून का राज नहीं बल्कि ‘बंदूक के राज’ का राज है। इस मामले में अदालतें कहां हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पुराने बयान में कहा कि योगी जी की ‘ठोक दो’ नीति संविधान के खिलाफ है।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान उत्तराखंड के UCC पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि UCC सिर्फ मुसलमानों के लिए बनाया जा रहा है। मुसलमानों को परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।