इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Oxygen scandal accused Dr. Kafeel dismissed गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में हुए आक्सीजन कांड के आरोपी को विभाग ने गुनाहगार माना और उन्हें बर्खास्त कर दिया है। वह आक्सीजन कांड के दौरान मेडिकल कालेज में बतौर बाल रोग विशेषज्ञ तैनात थे। उल्लेखनीय है कि उन पर एफआईआर भी दर्ज है और वह कई मौकों पर सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं।

Oxygen scandal accused Dr. Kafeel dismissed  जेल जा चुके हैं डा. कफील

उल्लेखनीय है कि आक्सीजन कांड में कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इसमें डॉ. कफील भी हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ नियमों के खिलाफ हरकत की थी, जिसके चलते वह चर्चा में रहे थे। बहराइच के जिला अस्पताल में बिना अनुमति वह बच्चों की जांच व इलाज करने पहुंच गए। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी। वहां पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें मथुरा जेल भेज दिया।

 

Oxygen scandal accused Dr. Kafeel dismissed  सरकार विरोधी बयान के कारण रहे चर्चा में
मथुरा में ही उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की गई थी। बाद में वह जेल से बाहर तो आ गए लेकिन अपने सरकार विरोधी बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे। दूसरी तरफ शासन में उनके खिलाफ जांच चल रही थी। जांच में वह दोषी पाए गए और सरकार ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज के बाल रोग विशेषज्ञ पद से बर्खास्त कर दिया है।