paper leak case : अखिलेश का भाजपा पर हमला, बोले – पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी

इंडिया न्यूज़, लखनऊ ।

paper leak case यूपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद 24 ज‍िलों में एग्‍जाम को स्‍थगित कर द‍िया गया। बता दें क‍ि अंग्रेजी का पेपर बल‍िया और देवर‍िया में लीक हुआ था। ज‍िसके फौरन बाद परीक्षा रोक दी गई। अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है।

(Paper leak case: Akhilesh attacks BJP – Business of paper leak continues unabated)

Read More : 12th Paper Leak : यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, डीआइओएस को किया निलंबित

UP Board Exam इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपल लीक होने के बाद अख‍िलेश यादव ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा क‍ि, ‘उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। भाजपा सरकार (BJP government) अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे।’

ट्वीट कर सीएम योगी से मांगा जवाब (Seeking reply from CM Yogi by tweeting) :

 

यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में अब समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा क‍ि, ‘ यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक। पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने नहीं ली कोई सीख। बलिया में परीक्षा से पूर्व 12 वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होना सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है। छात्रों के भविष्य से कब तक इसी तरह होता रहेगा खिलवाड़? सीएम दें जवाब।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Rahul Dev Sharma

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

54 minutes ago