India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की भीड़ के बीच माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा भोसले इस साल सोशल मीडिया पर स्टार बन गई हैं। कुछ लोग उन्हें ‘कजरारी आंखों वाली’ कह रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ‘महाकुंभ की वायरल गर्ल’ कह रहे हैं। मोनालिसा इंदौर की रहने वाली हैं और कुंभ में माला बेच रही हैं। मोनालिसा अपनी कजरारी आंखों के लिए चर्चा में आई हैं।

अब मोनालिसा ने कुंभ मेले में छेड़छाड़ की बात कहकर बड़ा आरोप लगाया है। मोनालिसा ने आरोप लगाया है कि उनके मना करने के बावजूद कुछ लोग जबरन उनके टेंट में घुस आए और उनके साथ तस्वीरें लेने लगे। इस दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई। उन्होंने कहा कि जब उनके भाई ने उनके फोन से तस्वीरें डिलीट करने की कोशिश की तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की।

यूपी के छह लोगों को मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, उपराष्ट्रपति और CM योगी रहेंगे मौजूद

‘जबरन लोग घुसे और तस्वीर खींचने लगे…’, मोनालिसा का छलका दर्द

16 साल की मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं, “कुछ लोग मेरे पास आए और कहा कि मेरे पापा ने उन्हें मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए भेजा है। मैंने मना कर दिया और उनसे कहा कि अगर मेरे पापा ने उन्हें भेजा है तो वे उनके पास चले जाएं। मैं उनके साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाऊंगी।”

बता दें कि जब से मोनालिसा की तस्वीरें वायरल हुई हैं, लोग उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए उनके पीछे भाग रहे हैं। मोनालिसा इन चीजों से डरी हुई और घबराई हुई हैं. मोनालिसा ने कहा, “मुझे डर लग रहा है. यहां कोई नहीं है। कोई भी मुझे नुकसान पहुंचा सकता है। बिजली नहीं है,फिर भी लोग जबरदस्ती टेंट में घुस आए।”

पिता और भाई को पीटा गया: मोनालिसा

मोनालिसा ने आगे बताया कि बाद में उनके पिता आए और उन्होंने किसी को भी उनके पास भेजने से इनकार किया। मोनालिसा ने कहा, “मेरे पिता ने उनका विरोध किया और चिल्लाते हुए कहा कि वे मेरे टेंट में जबरदस्ती कैसे घुस सकते हैं? मैंने अपने पिता से पूछा कि क्या उन्होंने उन्हें भेजा है, लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है।”

मोनालिसा ने आगे बताया, “मेरे भाई को गुस्सा आ गया और उसने मेरी तस्वीरें डिलीट करने के लिए मेरा फोन छीनने की कोशिश की। तभी नौ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।”

दुनिया भर अचानक ठप हो गया ChatGPT, सोशल मीडिया पर मचा हंगा