India News(इंडिया न्यूज),India-Turkey relations: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत आक्रोशित है। वहीं पाकिस्तान को भी भारत ने इतनी गहरी चोट दी है जिससे बाहर निकलने में ही अच्छा खासा समय लग जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले कुछ समय से सीमा पर पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारतीय पर्यटकों में काफी आक्रोश है। जिसकी वजह ये है कि वो तुर्की जाने से भी बच रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस नापाक हरकत के लिए तुर्की ने पाक का साथ दिया। वहीं अब कई भारतीय पर्यटकों ने तुर्की से मुंह फेर लिया है। इनमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कई कारोबारी भी शामिल हैं, जिन्होंने तुर्की जाने का प्लान बनाया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी टिकट कैंसिल करा ली हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन भारतीय लोगों के मन में पाक के साथ साथ तुर्की के लिए भी गुस्सा भरा हुआ है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, लखनऊ से तुर्की जाने वाले 18 लोगों ने अपनी हवाई टिकट कैंसिल करा दी है।
‘सेना ने किसी को…’,कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में ये क्या बोल गए अविमुक्तेश्वरानंद, मचा हंगामा
India Action On Turkey
अमौसी एयरपोर्ट से तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट हैं। लखनऊ से पर्यटक, सर्राफा व्यापारी और धार्मिक गतिविधियों से जुड़े लोग तुर्की जाते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में पैदा हुए हालात के बाद लोग तुर्की जाने से बचने लगे हैं। जी हां वहीं लोगों के मन में इतना आक्रोश भरा हुआ है कि कई लोगों ने अपने टिकट तो कैंसिल कर दिए हैं। वहीं तुर्की को इस खबर से गहरा सदमा लगा है। वहीं अब तुर्की इस बात को लेकर बेचैन है कि अब उसके पर्यटन कारोबार पर गहरा ओर गलत असर पड़ेगा।
पिछले एक महीने में 30 से ज्यादा एयर पैकेज बुक हुए। इनमें से 18 कैंसिल हो चुके हैं। एयर टिकट और होटल बुकिंग भी इसमें शामिल है। एरवाना ट्रैवल्स के मोहम्मद तनवीर आलम ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के लिए तुर्की के पैकेज बुक हुए हैं। हालिया हालात के बाद तुर्की के सर्राफा कारोबारियों और धार्मिक आयोजनों से जुड़े लोगों की आवाजाही भी हो रही है, लेकिन वे भी तुर्की जाने से बच रहे हैं। इसमें कारोबारी भी शामिल हैं। एक ट्रैवल एजेंसी के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों में तुर्की जाने की बजाय लोग यूरोप के पैकेज बुक करा रहे हैं और अब वहां संख्या तेजी से बढ़ रही है।
पहले काटा गला, फिर सिलेंडर से लगाई आग, दोस्त ने ही लड़की की दी इसी दर्दनाक मौत,जानकर कांप उठेगी रूह