India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, आज इसका 11वां दिन है। लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच चुके है। देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने आ रहे हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर आ रहे हैं।

अब महाकुंभ से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें रूस और यूक्रेन के संत एक साथ कीर्तन करते नजर आ रहे हैं। विदेश से आए श्रद्धालु का वीडियो सामने आया है। इसमें वह भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। सभी ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की। जहां एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है और दोनों देश एक दूसरे के दुश्मन हैं। वहीं महाकुंभ में दोनों देशों के नागरिकों के बीच दोस्ती का माहौल देखने को मिला।

308 गर्लफ्रेंड्स और 3 शादियों के बाद भी माधुरी के प्यार में हो गया पागल, कभी अंडरवर्ल्ड से था खास कनेक्शन, कौन है ये दिग्गज एक्टर?

एक भर्जन-कीर्तन करते नजर आए

जहां दोनों देश एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं। वहीं महाकुंभ में दोनों देशों के लोग एक जगह खड़े होकर हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं। एक साथ भजन-कीर्तन करते नजर आ रहे हैं। यहाँ सभी एक साथ सनातनी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। यह नजारा महाकुंभ में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदेवानंद के शिविर में देखने को मिला।

सनातन की शरण में दोस्त बने यूक्रेन-रूस

महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदेवानंद के शिविर में हर रोज श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते और शिव की स्तुति करते नजर आ रहे हैं। विष्णुदेवानंद खुद पहले यूक्रेन के रहने वाले एलेक्जेंड्रा थे, लेकिन उन्होंने भारत में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर सोमनाथ से दीक्षा ली और नागा संन्यासी बन गए। उन्होंने महाकुंभ में वाइड सनातन धर्म समुदाय के नाम से शिविर लगाया है। इसमें विदेशी श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। रूस और यूक्रेन ही नहीं, कई अन्य देशों से श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं और पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।

घर में कैसे करोड़ों के नोट छुपाकर रखता था घूसखोर अफसर, किराए के मकान में कर दिया खेला, Video देखकर लार टपकाएगा आम आदमी