India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को जिले भर में रही। आपको बता दें कि पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज गूंजती रही। पूरनपुर सीएचसी से तीनों आतंकियों को रेफर किए जाने की सूचना के बाद जिला अस्पताल में सुबह से ही काफी हलचल बढ़ गई थी। सुनगढ़ी और कोतवाली पुलिस के अलावा CO भी पहुंच गए थे। लगभग 9 बजे आतंकियों को लेकर पुलिस की गाड़ी पहुंची तो हलचल और तेज हो गई।

पुलिस लाइन के बीच दौड़ती रहीं

आपको बता दें कि इमरजेंसी गेट के पास रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सैकड़ों की संख्या में मरीज-तीमारदार गेट पर ही खड़े हो गए। क्या हुआ और आतंकी कहां के हैं? इस पर हर कोई चर्चा करते दिखा। खुद का उपचार भूलकर लोग घटना की जानकारी जुटाते दिखे। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने कई बार लोगों को रोड से हटाया। जानकारी मिलते ही CMO डॉ. आलोक शर्मा भी पहुंच गए। SP अविनाश पांडेय ने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद आतंकियों के मृत होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस की गाड़ियां दोपहर बाद तक अस्पताल और पुलिस लाइन के बीच दौड़ती रहीं।

मृत घोषित किया गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CHC पूरनपुर से रेफर किए गए घायल आतंकियों को 2 पुलिस वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया। सुबह 8:55 बजे पहुंचे पहले पुलिस वाहन के पीछे की सीटों पर 2 आतंकियों को लाया गया। लगभग 18 मिनट बाद दूसरा पुलिस वाहन जिला अस्पताल पहुंचा। इस वाहन में 1 अन्य आतंकी को लाया गया था। इमरजेंसी में सभी की जांच के बाद मृत घोषित किया गया।

लूज पड़ चुके लिंग में फिर से भर देगा जान किचन में रखा ये देसी मसाला, आज से ही कर दें शुरू और देखें कमाल