घायल हुए सिपाहियों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे एसपी, पीलीभीत मुठभेड़ से जुड़ा मामला
India News (इंडिया न्यूज़),Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पूरनपुर थाना क्षेत्र स्थित खमरिया पट्टी नहर पुल पर सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए थे। इस मुठभेड़ में दो सिपाही सुमित राठी और शहनवाज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनका हालचाल जानने के लिए एसपी पीलीभीत अविनाश पांडेय अस्पताल पहुंचे। साथ ही डॉक्टर शैलेन्द्र गंगवार से बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
SP ने दी ये जानकारी
एसपी ने बताया कि दोनों सिपाहियों के स्वास्थ्य में सुधार है । हल्की-फुल्की दिक्कतें बनी हुई हैं । जिसे जल्द ही सुधार मिल जाएगा। तीनों अपराधियों के पोस्टमार्टम को लेकर कहा कि उनका आज पोस्टमार्टम हो जाएगा। साथ ही परिवार को सूचना दे दी गई है। वह भी जल्द आ जाएंगे बाकी की सूचना आपको दे दी जाएगी।
वहीँ तीनो आतंकबादियों के pm के लिए cmo ने पैनल गठित कर दिया गाया है लेकिन उन तीनो ही लोगों के परिजन न आ पाने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। उन तीनों के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम शुरू होगा।