India News UP(इंडिया न्यूज),Pilibhit News: यूपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘नायिका कार्यक्रम’ के जरिए पीलीभीत के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी बनने के बाद अपराजिता ने पीलीभीत के डीएम ऑफिस में बैठकर लोगों की परेशानियों को सुना और समझा। साथ ही निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को आदेश भी दिए।
इसके साथ ही एक दिन की जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कंपाउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान वो काफी खुश दिखीं। गौरतलब है कि, केंद्रीय स्कूलों में क्लास 11 में पढ़ने वाली छात्रा अपराजिता उपाध्याय को मंगलवार को नायिका कार्यक्रम के तहत एक दिन का डीएम बनाया गया था।
इस खास मौके पर एक दिन के डीएम को अधिकारियों ने स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया। दूर-दूर से आए लोगों से परामर्श करने के बाद अपराजिता ने महल स्थित जिला अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों को बुलाया और निर्देश जारी किए।
जनसुनवाई के दौरान बीसलपुर क्षेत्र से एक प्रार्थना पत्र आया, जिसमें अपराजिता उपाध्याय व अन्य किसानों ने बताया कि बिजली विभाग ने नियमानुसार उनके खेत के किनारे पर खंभा लगा दिया है। जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इसके बाद एक दिवसीय डीएम अपराजिता उपाध्याय ने बिजली विभाग को फोन कर इस समस्या के बारे में पूछा। साथ ही उसे हल करने के लिए आदेश भी दिए।
मीडिया से बात करते हुए एक दिवसीय छात्रा अपराजिता ने कहा कि मैं बचपन से ही डीएम बनना चाहती थी, आज मुझे अपनी एक दिवसीय डीएम अपराजिता के तौर पर काम करके समझने का मौका मिला। इससे मुझे बुकमार्कर बनने की प्रेरणा मिली है।
UP के खादी उत्पादों पर 108 दिन मिलेगी बंपर छूट, CM योगी का बड़ा ऐलान
Sharad Pawar on Maharashtra Results: शरद पवार ने कहा कि मुझे यह स्वीकार करना होगा…
Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…
Hezbollah Attacks on Israel: इस्लामिक संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार (24 नवंबर) को इजरायल पर भारी…
Horoscope 25 November 2024: सोमवार, 25 नवंबर को चंद्रमा बुध की राशि कन्या में गोचर…
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…