India News UP (इंडिया न्यूज़),Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में घर में घुसकर 16 लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुरादाबाद के युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी युवक पीड़ित के मकान में किराये पर रह चुका है। रेकी के बाद उसने घटना को अंजाम दिया। बता दें कि पुलिस ने आरोपी के पास के चोरी किए जेवरात भी बरामद कर लिए है।
सोने के जेवरात चोरी हुए थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वल्लभनगर कॉलोनी में 30 अगस्त को व्यापारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।ठीक उसी समय घर की मुखिया सीमा गुप्ता अपने पुत्र अक्षित गुप्ता के साथ राम की नगरी अयोध्या गई हुई थी। उसी दौरान उनके घर में अलमारी से सोने के जेवरात चोरी हुए थे।
आरोपी को हिरासत में लिया
आपको बता दे कि उक्त घटना में सीमा गुप्ता की ओर से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुर की थी। पुलिस और एसओजी टीम ने CCTV कैमरों की सहायता से आरोपी को पहचान। गुरुवार को पुलिस टीम ने शहर के निकट बरहा अंडरपास के पास से आरोपी को हिरासत में लिया।
किराए पर कमरा लेकर रहता था
ASP विक्रम दहिया ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी जेवरात बरामद कर लिए गए। बता दें कि उसकी पहचान मुरादाबाद के थाना छजलैट के फतेहपुर विश्नोई क्षेत्र निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। जांच पड़ताल में आरोपी ने कहा कि वह वह मोबाइल सिम की 1 कंपनी में टेस्टिंग का काम करता था। मई 2024 में वह उक्त सोनी गुप्ता के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था।
अनिल अंबानी से शादी होने से पहले इन दो एक्टर्स को डेट कर चुकीं थी टीना, एक तो उम्र में थे 15 साल बड़े