काशी से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत
इंडिया न्यूज, वाराणसी।
PM In Varanasi Today देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को वाराणसी का दौरा है। उनका लगभग 1 बचे यहां पहुंचने का अनुमान है। वे नवनिर्मित रिंग रोड फेज-2 के किनारे स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पांच हजार 190 करोड़ की 28 विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। वहीं देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की भी शुरुआत करेंगे। इस दौरान पूर्वांचल से वाराणसी की कनेक्टिविटी मजबूत करने वाली रिंग रोड, वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण सहित कई परियोजनाएं लोकार्पित करेंगे। पीएम मोदी जनसभा स्थल से ही ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

गवर्नर और सीएम हैलिपैड पर सीएम की करेंगे अगुवाई (PM In Varanasi Today)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगुवाई करेंगे। जनसभा स्थल पर बने हेलीपैड पर दोनों लोग पीएम का स्वागत करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी उनके भस्वागत में वहां रहेंगे।

Also Read : T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी

Connect With Us : Twitter Facebook