India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में अच्छे कार्य करने के लिए हरिहरपुर रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आशा बहू को 26 जनवरी पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पुरुस्कार से सम्मानित किया। इसके बाद उसका जिले पर स्वास्थ्य विभाग ने जोरदार स्वागत किया।
अखिलेश की 11 डुबकी पर CM योगी की चुटकी, बोले- ये अच्छी बात है..
आशा बहू को PM मोदी ने किया सम्मानित
तो वहीं, इस आशा बहू के अच्छे कार्य से सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कहीं न कहीं प्रेरणा मिल रही है। उत्तर प्रदेश का आकांक्षी जनपद श्रावस्ती जंहा नीति आयोग स्वास्थ्य पर विशेष रूप से कार्य कर रहा है और कलावती श्रावस्ती की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में एक अच्छा कार्य कर रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैनात कलावती नाम की आशा बहू को 26 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे कार्य करने और स्वास्थ्य विभाग में कोविड काल के दौरान अहम भूमिका निभाने पर प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
कलावती ने PM मोदी का जताया आभार
इसके बाद आज वह जिले में प्रथम बार पहुंची। जहां पर स्वास्थ्य विभाग में कलावती का जोरदार स्वागत किया। कलावती ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली में उन्हें प्रधानमंत्री पुरुस्कार से सम्मानित किया, जिससे उन्हें बहुत खुशी हुई जो कहीं न कहीं कलावती स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए आप प्रेरणा बन गई है। वहीं कलावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को का आभार भी व्यक्त किया।