- 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे
इंडिया न्यूज, लखनऊ, (PM Modi UP Visit): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ दौरे पर हैं और उन्होंने सबसे पहले यहां यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया है। शहर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह समिट हो रही है। प्रधानमंत्री 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
पीएम ने समिट के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य में औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया। लखनऊ पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम का स्वागत किया।
अडाणी व बिड़ला ने किया इतने हजार करोड़ के निवेश का ऐलान
उद्योगपति गौतम अडाणी ने उत्तर प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। आने वाले समय में वह राज्य में निवेश करेंगे। इससे करीब 30000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इसी के साथ कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि उनकी फर्म यूपी में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।
इन इलाकों का दौरा भी करेंगे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति भी यूपी के दौरे पर
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि दिन में लगभग पौने दो बजे प्रधानमंत्री कानपुर के परौंख गांव में जाएंगे। यहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर जाएंगे। करीब दो बजे उनका कार्यक्रम डॉ बीआर अंबेडकर भवन जाने का है। इसके बाद सवो दो बजे वह मिलन केंद्र का दौरा करेंगे।
रामनाथ कोविंद आज से छह जून, तक यूपी के दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक राष्ट्रपति आज कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा करेंगे। वहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री भी इस दौरान उनके साथ रहेंगे।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर रिकॉर्ड वोटों से उपचुनाव जीते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube