PM Modi UP Visit पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारंभ

प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
इंडिया न्यूज, वाराणसी।
PM Modi UP Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी ने अपना भाषण भोजपुरी में शुरू किया। इससे पहले पीएम मोदी ने सिद्धार्थ नगर में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। मादी ने कहा कि इससे पूर्वांचल और पूरे वढ के करोड़ों गरीबों, दलितों, पिछड़ों शोषितों, वंचितों जैसे समाज के सब वर्गों को बहुत फायदा होगा। इसके बाद उन्होंने आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए सीएम योगी की तारीफ की। इसके बाद समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। इस मौके पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

योगी ने किया पीएम का स्वागत (PM Modi UP Visit)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन सहित काशी की तमाम परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का उनकी काशी में भव्य स्वागत किया।

आगामी पर्व दीपावली की दी शुभकामनाएं (PM Modi UP Visit)

पीएम मोदी ने दीपावली और छठ समेत आगे आने वाले पर्वों की बधाई और शुभकामनाए दीं। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और अधिकारियों का स्वागत करने के बाद 100 करोड़ टीकाकरण पर हर्ष जताया। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के लंबे कालखंड में आरोग्य पर, स्वास्थ्य सुविधाओं पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितनी देश को जरूरत थी।

मोदी ने पूर्व सरकारों को घेरा (PM Modi UP Visit)

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने स्वास्थ क्षेत्र में पिछड़ने के लिए पूर्व की सरकारों को घेरा। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने हेल्थ केयर सिस्टम के लिए कुछ नहीं किया। गरीब और मध्ययम आय वर्ग के लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था काफी मुशिकल से मिलती है।

गांवों तक क्रिटिकल केयर यूनिट की जाएगी सशक्त (PM Modi UP Visit)

पीएम मोदी ने कहा कि आनेवाले चार-पांच सालों में गांव तक क्रिटिकल केयर यूनिट को सशक्त किया जाए, जिन राज्यों में स्थितियां खराब हैं, वहां पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। गांव और शहरों में हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। समय से बीमारियों का पता चलेगा तो इलाज में आसानी होगी। राष्ट्रीय स्तर पर 12 केंद्रीय अस्पतालों में योजना तैयार की जा रही है। 24 घंटे चलने वाले इमरजेंसी आॅपरेशन सेंटर तैयार किए जाएंगे।

Amit Sood

Recent Posts

‘राष्ट्रधर्म ही सर्वोपरि’, जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में CM योगी ने युवाओं को दिया बड़ा मंत्र

India News, (इंडिया न्यूज),Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी…

48 seconds ago

कश्मीर को लेकर एक बार फिर बौखलाया Pakistan, खुद कुछ नहीं कर पाए तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कंगाल पाक के पीएम ने की यह अपील

शरीफ ने कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए अपना पूर्ण नैतिक, राजनीतिक और…

15 minutes ago

अतीक अहमद को गोली मारने वाले युवकों को बताया ‘देवदूत’, महाकुंभ में इस बैनर ने मचाया बवाल

India News, (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या…

32 minutes ago