PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी तकरीबन पांच घंटे तक काशी में रहेंगे। इस दौरान वो अपने संसदीय क्षेत्र को तकरीबन 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने सबसे पहले विश्व क्षय (टीबी) दिवस पर वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ पर आधारित तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत किया।
पीएम करेंगे रोपवे का शिलान्यास
इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इसकी लागत लगभग 645 करोड़ रुपये आंकी गई है। रोपवे प्रणाली पांच स्टेशनों के साथ 3.75 किलोमीटर लंबी होगी। इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों को आवागमन में आसानी होगी। प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले 55 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखेंगे। खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के फेज 2 और 3 का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे।
पीएम रखेंगे कई परियोजनाओं की आधारशिला
पीएम सेवापुरी के इसवार गांव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से निर्मित होने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। वह भरथरा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चेंजिंग रूम के साथ फ्लोटिंग जेट्टी सहित कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। जल जीवन मिशन के तहत, प्रधानमंत्री 19 पेयजल योजनाओं को समर्पित करेंगे, जिससे 63 ग्राम पंचायतों के 3 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
एकीकृत पैक हाउस का करेंगे उद्घाटन
वाराणसी और उसके आसपास के किसानों, निर्यातकों और व्यापारियों के लिए फलों और सब्जियों की ग्रेडिंग, छंटाई, प्रसंस्करण करखियांव में निर्मित एक एकीकृत पैक हाउस में संभव होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह वाराणसी और आसपास के क्षेत्र के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करेगा। वह राजघाट और महमूरगंज सरकारी स्कूलों के पुनर्विकास कार्य, आंतरिक शहर की सड़कों के सौंदर्यीकरण और शहर के छह पार्कों और तालाबों के पुनर्विकास सहित वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विभिन्न परियोजनाओं को समर्पित करेंगे।
हवाई अड्डे पर एटीसी टावर की भी मिलेगी सुविधा
प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एटीसी टावर सहित विभिन्न अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। इसके अलावा वॉटर वर्क्स परिसर, भेलूपुर में 2 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र; कोनिया पम्पिंग स्टेशन पर 800 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र; सारनाथ में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र; चांदपुर में औद्योगिक एस्टेट के बुनियादी ढांचे में सुधार और केदारेश्वर, विश्वेश्वर और ओंकारेश्वर खंड परिक्रमा के मंदिरों का कायाकल्प आदि परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
Also Read