India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Lucknow visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई नई परियोजनाओं का रखेंगे आधारशिला। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश दौरे से पहले ही लखनऊ में तैयारियां चल रही हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण भी करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। श्री कल्कि धाम का निर्माण कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। इस कार्यक्रम में कई संत, धर्मगुरु के साथ ही अन्य गणमान्य लोग भी शामिल लेंगे।
ये भी पढ़े- Maharashtra Politics: NCP के भविष्य का आज फैसला करेंगी सुप्रीम कोर्ट, क्या शरद पवार को मिलेगी पार्टी?
बता दें कि इसके दौरान प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1:45 बजे, पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 14000 परियोजनाओं के लिए फरवरी में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपी जीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी और आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास और रियल एस्टेट, आतिथ्य के साथ ही मनोरंजन और शिक्षा सबंधित क्षेत्रों से संबंधित हैं। लगभग 5000 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिनमें उल्लेखनीय उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत और उच्चायुक्त और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…