Police Alert in Ghaziabad after the ruckus in delhi

इंडिया न्यूज़, ग़ाज़ियाबाद। हिन्दू रक्षा दल के नेतृत्व में लोनी में श्री हनुमान जन्मोत्सव की 7वीं परम्परागत भव्य शोभायात्रा हिन्दू राष्ट्र संकल्प के साथ निकाली, जिसमे हजारों रामभक्तों ने हिस्सा लिया। इस शोभायात्रा में सैकड़ों झांकिया लोगों के लिए मुख्य आकर्षक का केंद्र बनी। पूरा लोनी सुबह से शाम तक भगवामय रहा। उधर, लोनी तिराहे पर मानो पूरा आसमान ही जय श्री राम से गूंज उठा। जब लोनी तिराहे पर सामूहिक हनुमान चालीसा का अति-मनमोहक दृश्य लोनी के इतिहास में दर्ज हो गया।

शोभायात्रा में धार्मिक झांकियो के साथ साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित झांकिया भी पेश की गईं। इस यात्रा का उधेश्य व मुख्य मांग (जनसंख्या नियन्त्र कानून की मांग, समान शिक्षा समान अधिकार, गुसपैठ नियंत्रण कानून बने, एक देश एक कानून बने, लव जिहाद पर रोक लगे, गौ हत्या बन्दी), अन्य मांगों के साथ हिन्दू राष्ट्र की मांग को प्रमुखता से रखा।

हिंदू रक्षा दल के साथ साथ कॉलोनियों से भक्त ढोल नगाड़े और डीजे के साथ झांकियां लेकर शामिल हुए। इस शोभायात्रा के दौरान एक मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की शोभायात्रा में यह मुस्लिम व्यक्ति भगवा रंग का गमछा पहन कर इस शोभायात्रा में भक्ति के गानों में झूमता हुआ दिखाई दिया।

जहांगीरपुरी में बवाल के बाद गाजियाबाद में पुलिस रही अलर्ट
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जनमोत्सव शोभायात्रा में बवाल के बाद गाजियाबाद में सतर्कता बरती जा रही है। आज गाजियाबाद के लोनी शोभायात्रा निकाली जा रही हैं। शोभायात्राओं में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। शोभायात्रा वाले रूट की बिल्डिंगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

आला-अफसर निगाह जमाए हुए हैं। लोनी हिंदू रक्षा दल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर लंबी रहिए कड़ी सुरक्षा के बीच इस यात्रा को शांतिपूर्वक सफल बनाया गया है।

Also Read: जहांगीरपुरी हिंसा में इंडिया न्यूज़ के 7 सबूत, पढ़ते ही समझ जाएंगे कि प्री-प्लान था दंगा

Also Read: Noida DM Order To Open Help Desk In School: नोएडा में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर बोले डीएम सुहास एलवाई, कहा- पैनिक होने की जरूरत नहीं, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते रहें

Also Read : असम के विश्वनाथ में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक Accident in Vishwanath

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube