Noida News
Noida News: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में 6 महीने पहले बलात्कार और फोन लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मामले के एक आरोपी जसवंत तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। 6 महीने पहले आरोपी ने जिस फोन को 6 महीने पहले लूटा था, उसी फोन ने उसे आज सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। हालांकि रेप की घटना में शामिल एक और आरोपी अभय प्रताप अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। अभय प्रतापरिश्ते में जसवंत का जीजा लगता है।
आपको बता दें कि बीते दिन मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल, ये पूरा मामला पिछले साल 21 जुलाई का है। फेज-2 में यह दोनों आरोपी चाय की दुकान चलाया करते थे। फेज टू कोतवाली क्षेत्र में युवती अपने दोस्त के साथ ग्रीन बेल्ट में बैठकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान वहां पर दो आरोपी पहुंचे, जिन्होंने पहले उसके दोस्त को वहां से भगा दिया। जिसके बाद युवती से मारपीट कर गैंगरेप किया और फिर मोबाइल और पर्स लूटकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने इस घटना के बाद घटनास्थल के आसपास करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फेज टू स्थित लगभग 150 कंपनियों के 1000 से ज्यादा श्रमिकों का पुलिस ने वेरिफिकेशन किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी मामाले को लेकर बताया कि घटना के करीब 5 महीने बाद आरोपियों ने 2 जनवरी को ये सोचकर फोन ऑन किया कि अब मामला पुराना हो गया है। जिस कारण अब पुलिस उनके पीछे नहीं होगी। मगर फोन के ऑन होते ही पुलिस को जानकारी मिल गई। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपी जसवंत को मंगलवार को सेक्टर-88 स्थित फूलमंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: पीएम मोदी ने ‘RRR’ के ‘नाटू नाटू‘ की गोल्डन ग्लोब जीत पर दी टीम को बधाई, ट्वीट कर कही ये बात
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Dargah News: अजमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली में बढ़ते अपराध के बाद दिल्ली पुलिस के…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के…
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास के साथ ही विराट कोहली अब एकमात्र ऐसे खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),Mukesh Rajput:संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान…
Rajyog/Grah Gochar 2025: वर्ष 2024 में भी ग्रहों का महगोचर हुआ था जिसके बाद साल…