India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के   जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के वाहन बरामद हुए हैं।

क्या है पूरा मामला

मैनपुरी में पुलिस लगातार चोरों के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आ रही है। ऐसा ही कुछ भोगांव क्षेत्र में देखने को मिला जहां पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। आपको बता दें कि भोगांव पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिली कि गांव महादिया के पास एक भट्ठे पर दो संदिग्ध लोग मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां से उन्होंने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से चोरी के वाहन बरामद हुए हैं।

कीमत करीब 30 लाख रुपये..

भोगांव पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों के बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ राहुल मिठास ने बताया है कि हमारी पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है जो कि एटा जिले के रहने वाले हैं। पकड़े गए चोरों के पास से कुल तीन वाहन बरामद हुए हैं, जिनमें से दो मैक्स पिकअप हैं। जबकि एक ट्रैक्टर है। चोरों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। बरामद माल की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने और कहां-कहां चोरी की है।

Champions Trophy Australia vs England Live Update: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, कर दी पाकिस्तान वाली गलती! जानें पल-पल की अपडेट