India News(इंडिया न्यूज), Police raid on prostitution: मुजफ्फरनगर से एक मामला सामने आया है जिसमें नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर में टावर की गली में एक मकान में चल रहे देह व्यापार के धंधा को पर्दाफास किया गया। पुलिस ने मकान मालकिन के साथ ही सहित चार महिलाएं व चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के उपर मुकदमा दर्ज कर सभी का चालान किया गया है।

चार महिलाओं और चार युवक को किया गया गिरफ्तार

मामले को लेकर सीओ नई मंडी हेमंत कुमार ने बताया कि, अलमासपुर स्थित एक मकान में देह व्यापार का धंधा चलने की सुचना और काफी दिनों से इसके फिपाक में थी। पुख्ता जानकारी जुटा लेने के बाद मामले को लेकर लिए खुफिया तंत्र को लगाया गया था। शुक्रवार को सूचना की पुष्टि की गई। जिसके बाद एसडीएम सदर परमानंद झा व नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार व एएचटीयू टीम प्रभारी डीएम सिंधू  व उनके साथ अलमासपुर में टावर वाली गली में एक मकान में छापेमारी की जिसके बाद वहां से चार महिलाओं और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के उपर चलाया गया मुकदमा

सभी की गिरफ्तारी के बाद सभी को कोतवाली ले जाया गया। सीओ ने बताया कि, आरोपी युवक शेर नगर निवासी अंकित, रहमतनगर भोपा निवासी धर्मेंद्र, बिलासपुर निवासी रमन व दिवाकर है। वहीं गिरफ्तार महिलाओं में मकान मालकिन भी इसमे शामिल बताया गया है। पुलिस को मौके से मामले में तीन मोबाइल और 32 सौ रुपये  मिले हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर लिया गया है।

ये भी पढ़े – Healthy Tea : बदलते मौसम में इन चाय का कीजिए सेवन, कई बीमारियों से रहोगे कोसों दूर