India News UP(इंडिया न्यूज), UP By Election: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य में राजनीति गरमाई हुई है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला भी जारी है। यूपी के विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक और जहां बीजेपी की योगी सरकार अपने अलग-अलग मंत्रियों को चुनाव की जिम्मेदारियां सौंपी है तो वहीं सपा और बसपा भी किसी से पीछे नहीं है।
UP के इन 10 विधानसभा सीटों उपचुनाव
बता दे कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है। हालांकि, चुनाव आयोगी की ओर से अभी किसी तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यूपी की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें फूलपुर विधानसभा, खैर विधानसभा, सीसामऊ विधानसभा, मिल्कीपुर विधानसभा, करहल विधानसभा, गाजियाबाद विधानसभा, मीरापुर विधानसभा, कुंदरकी विधानसभा, मझवां विधानसभा, कटेहरी विधानसभा हैं।
ओवैसी और चंद्रशेखर का गठबंधन
चंद्रशेखर आजाद और असदुद्दीन ओवैसी के बीच मजबूत राजनीतिक रिश्ते हैं जो की जनता से छुपे भी नहीं है अब खबर है कि दोनों ही नेता अपने इसी रिश्ते की बुनियाद पर यूपी में गठबंधन करने जा रहे हैं सूत्रों के हवाले से खबर है कि आजाद समाज पार्टी और AIMIM के बीच गठबंधन पर बात एक हद तक फाइनल हो चुकी है और अब किसी भी समय इस बात की पुष्टि हो सकती है और इस बात की पुष्टि होते ही यूपी की राजनीति में गठबंधन का एक नया नजारा जनता को देखने के लिए मिलेगा।
10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी मायावती
वहीं, दूसरी तरफ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी की 10 की 10 सीटों पर उपचुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने का दावा किया है। जिसमें की दो सीटों के लिए उनके उम्मीदवारों के नाम सामने भी आ चुके हैं। अब चुनाव में यह देखना रोमांचक होगा कि किस पार्टी के उम्मीदवार किस उम्मीदवार पर भारी पड़ते हैं।
CM योगी ने दी बड़ी खुशखबरी, UP के इन National Highway की सड़कों पर नहीं लगेंगा कोई टोल टैक्स