India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: यूपी के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलने वाली है। वहीँ प्रदेश में अब जमकर बादल बरसने वाले हैं। जी हाँ, आज से शुरू होकर अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 अप्रैल तक राज्य में बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। 10 अप्रैल को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
UP weather
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। इतना ही नहीं, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीँ आज से प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
गुरुवार को यूपी के चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती और कुशी नगर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं। इसके साथ ही महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।