India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Poster Controversy: अगले साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच, राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ने लगी है। दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ मेले से पहले कई जगहों पर ‘डरोगे तो मरोगे’ के नारे ने जोर पकड़ लिया है। हर जगह ऐसे पोस्टर देखे जा रहे हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था।

आर्थिक और नागरिक सुविधाओं में वाराणसी को मिलेगा बढ़ावा, लखनऊ यूनिवर्सिटी में होगा अध्ययन

नागवासुकी मंदिर के सामने लगाए गए पोस्टर

आपको बता दें कि अगले साल महाकुंभ मेले का आयोजन पौष पूर्णिमा के दिन यानी 13 जनवरी से शुरू होगा। इससे पहले जगद्गुरु रामानंदाचार्य की ओर से ‘डरेंगे तो मरेंगे’ लिखे पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर नागवासुकी मंदिर के सामने लगाए गए हैं। दक्षिणपीठ, नानीजधाम पीठ के संस्थापक और वैष्णव संप्रदायों के वैष्णवाचार्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य की ओर से लगाए गए पोस्टर से विवाद गहरा सकता है।

दरअसल, बांग्लादेश में 5 अगस्त को तख्तापलट के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार शुरू हो गए थे। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अगस्त को हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया था। आगरा में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उन्होंने ‘अगर हम बंटे तो कट जाएंगे’ वाला बयान दिया था।

योगी के बयान पर विवाद देखने को मिला था

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। जब तक हम एकजुट और नेक रहेंगे, देश या राष्ट्र मजबूत रहेगा। अगर हम बंटे तो कट जाएंगे। पड़ोसी देश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि आप बांग्लादेश में देखिए, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। इसके बाद इस नारे ने तूल पकड़ लिया था। इसके अलावा महाराष्ट्र चुनाव में कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘अगर हम बंटे तो कट जाएंगे’ लिखे पोस्टर लगाए थे। इस पर काफी विवाद हुआ था।

अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप